केन्द्रीय बिजली मंत्रालय के बिजली कार्यकुशलता ब्यूरो (बीईई) महानिदेशक अजय माथुर ने बताया कि बीईई की बचत लैंप योजना के तहत पूरे केरल राज्य में 14 करोड सीएफएल बल्ब वितरित किए गए।
2.
पूरे प्रदेश में बिजली की बचत करने वाले सीएफएल बल्ब लगाने के केरल सरकार के अभियान से ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि होने का अनुमान है और इसे केंद्रीय बिजली मंत्रालय के बिजली कार्यकुशलता ब्यूरो (बीईई) के अधिकारियों की सराहना मिल रही है।
3.
स्टार रेटिंग के नियमन और निर्धारण के लिए जिम्मेदार बिजली मंत्रालय के अधीन आने वाले उर्जा कार्यकुशलता ब्यूरो बीईई के महानिदेशक अजय माथुर के अनुसार ‘ कारों को स्टार रेटिंग के दायरे में लाने के लिये बीईई, सियाम तथा सडक परिवहन राजमार्ग मंत्रालय के बीच सहमति बन गयी है.